कपासन-विद्यालयों में बढ़ी रौनक बच्चों को मिले नए गुरुजी किसी को मिली आसान राह तो किसी को मिली लंबे संघर्ष के बाद सरकारी जॉब नव नियुक्ति पर हुआ स्वागत।
वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नव नियुक्त शिक्षकों को लंबे इंतजार के बाद खुले बंद भाग्य के दरवाजे। विद्यालयों में आए नए गुरुजी तो बढ़ी रौनक गुरुजी से ज्यादा बच्चे खुश नजर आए। वहीं लंबे संघर्ष नियुक्त हुए शिक्षकों में भी अपार हर्ष व्याप्त रहा। ग्राम आसावरा निवासी भाग्यवंती रेगर आत्मज भागीरथ रेगर ने लंबे संघर्ष एवम कठिन परिश्रम से शिक्षक बनने की राह को आसान किया। वहीं ग्राम रोलिया निवासी सुमित्रा पलिया ने पहले प्रयास में बेहतरीन अंक हासिल करते हुए शिक्षिका पद पर स्थानीय ग्राम पंचायत के जाखड़ोका खेड़ा में प्रथम नियुक्ति पद भार ग्रहण किया। सुमित्रा की नियुक्ति पर बड़े भ्राता तहसीलदार विजय कुमार रेगर, छोटे भ्राता शिक्षक लोकेश कुमार रेगर एवम् पिता राम लाल रेगर की उपस्थिति में आशीर्वाद लेकर सुमित्रा ने पहली कक्षा के बच्चों के साथ सेल्फी ली । साथ ही गौरतलब है कि विजय कुमार पलिया वर्तमान में आर ए एस पद पर नियुक्त है वही छोटे भाई लोकेश कुमार भी आर ए एस मैंस की तैयारी में जुटे हुए है। वहीं सुमित्रा भी बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिले की वरीयता सूची में टॉपर रही साथ ही आई पी एस का सपना संजो कर लंबी उड़ान हासिल करने वाली है। साथ ही परिजनों इष्ट मित्रों में काफी हर्ष है।