वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन सिटी।जिला क्रिकेट संघ करौली की जिला कार्यकारिणी का आज यहां करौली रोड स्थित सनी रिजॉर्ट में हो रहे मनमाने तरीके से जिला कार्यकारिणी चुनाव का खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने विरोध किया और चुनाव प्रक्रिया को नियम विरुद्ध बताया। खिलाड़ी राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ करौली के सचिव शिवचरण माली जो कि विगत 25 वर्षों से जिला सचिव पद पर बने हुए हैं, मनमाने तरीके से चुनाव करवा रहे हैं इसके प्रति खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों व स्थानीय लोगों में रोष है। जिसका विरोध आज किया गया।
जांगिड़ ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के चुनाव राजस्थान राज्य क्रिकेट संघ के नियमानुसार प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी के चुनाव प्रत्येक 4 वर्ष में नियम अनुसार होने चाहिए जो कि जिला क्रिकेट संघ करौली में नहीं हो रहे हैं।
अंतिम बार चुनाव 2016 में हुआ, नियम अनुसार अगला चुनाव 2020 में होना था जो नहीं हुआ। 2024 की कार्यकारिणी के लिए आज गुप्त तरीके से जिसकी पूर्व में कोई सूचना नहीं है हिंडौन के एक निजी रिसोर्ट में हुआ।
नियम अनुसार चुनाव से पूर्व एक एडहाॅक कमेटी बनती है जो चुनाव का दिन व स्थान तय करती है और राजस्थान क्रिकेट संघ व स्पोर्ट्स काउंसिल से ऑब्जर्वरस आते हैं और चुनाव प्रक्रिया करवाते हैं।
वर्तमान कार्यकारिणी 2016 की ही बनी हुई है जो यथावत है इस कार्यकारिणी के कार्यकाल के दौरान जिले में क्रिकेट की गतिविधियां पिछले 5 वर्षों से ना के बराबर चल रही है।
स्थानीय खिलाड़ियों ने राजस्थान क्रिकेट संघ व स्पोर्ट्स काउंसिल से ऐसी कार्यकारिणी को बर्खास्त करने और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की अपील की है और इस चुनाव का विरोध किया है।