वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर स्थित सैनिक स्कूल में प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर के स्थानांतरण के साथ नए प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने कार्यभार संभाल लिया है। स्कूल के उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारूल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने नए प्राचार्य को स्कूल की कार्य प्रणाली से अवगत कराया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि कर्नल अनिल देव सिंह 2003 में भारतीय सेना की शिक्षा शाखा में नियुक्त हुए और उन्होंने भारतीय सेना में पिछले 20 वर्षों के दौरान प्रमुख प्रशासनिक और प्रशिक्षक संस्थानों में कार्य किया है। कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया अफसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षक जैसे प्रमुख पदों पर रहे हैं, उन्होंने सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, असम के उप प्राचार्य के रूप में भी कार्य किया है। कर्नल जसरोटिया ने भौतिक विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर एवं शिक्षा शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
कर्नल जसरोटिया भारतीय सेना में विभिन्न पदों जैसे कंपनी कमांडर एजुकेशन अफसर रेजीमेंट सेंटर एवं ओटीए चेन्नई में भी प्रशिक्षक रह चुके हैं। कर्नल जसरोटिया हॉट एयर बैलूनिंग के कुशल प्रशिक्षक हैं। नव नियुक्त प्राचार्य ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के एनडीए की लिखित परीक्षा में पास 16 छात्रों को बधाई देते हुए सर्विस सलेक्शन बोर्ड के साक्षात्कार के लिए तैयारी करवाने के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने गर्व महसूस करते हुए बताया कि स्कूल के पूर्व छात्र देश भर में नाम रोशन कर रहे हैं जिसमें से वर्तमान उपराष्ट्रपति, पूर्व सेनाध्यक्ष एवं सिविल क्षेत्र में भी काफी जाने पहचाने नाम है। इसके साथ ही नव नियुक्त प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। नवनियुक्त प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का आश्वासन देते हुए विद्यालय को अग्रणी बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।