Invalid slider ID or alias.

2047 तक विकसित भारत बनाने में दे युवा अपना योगदान पंच प्रण की शपथ के साथ शिविर में मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौडगढ़ की जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने भारत स्काउट एंड गाइड में प्रशिक्षण शिविर में बलिकाओ को नेहरू युवा केंद्र की जानकारी प्रदान की साथ ही बताया की इस तरह के प्रशिक्षण से मानसिक तथा बौद्धिक गुणों का विकास होता है। इस प्रशिक्षण से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है। स्काउट गाइड हमें जीवन में अपने कर्तव्यों के प्रति अनुसाशन में रहना सिखाता है। साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की जानकारी दी गयी और विकसित भारत के निर्माण हेतु पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी। परिसर में उपस्थित समस्त अधिकारी, अध्यापक, प्रशिक्षक द्वारा वीर शहीदों को कलश में मिट्टी डाल कर श्रधांजलि अर्पित की एवं कलश यात्रा का आयोजन कर घर घर से मिट्टी एकत्रित की गयी।
वही सी ओ चंद्र शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना आदि के साथ-साथ बच्चों को आदर्श जीवन जीने के घटकों का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण देने के साथ ही सामाजिक सेवा कार्य और विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आदि आयोजित कराई जाती है। शिविर में सुश्री बृजरानी माथुर, लीडर ट्रेनर फ्लॉक व पूर्व राज्य संगठन आयुक्त गाइड एवं शिविर संचालिका फ्लॉक यूनिट बेसिक कोर्स,श्रीमती उमा वर्मा, सहायक लीडर ट्रेनर एवं शिविर संचालिका, गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स, इंद्र लाल आमेटा जिला कमिश्नर वयस्क संसाधन स्काउट, अखिलेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण सोमानी, भगवती लाल शर्मा, शीला दशोरा, शालिनी श्रीवास्तव, दिशा पारीक, रोवर पवन मालीआदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!