वीरधरा न्यूज़। पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।
पहुँना।क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ मरमी माता मे आयोजित होने वाले 63वें दशहरे मेले की तैयारीयो को लेकर मरमी माता प्रांगण में बैठक आयोजित की गई बैठक सरपंच देऊ देवी अहीर की अध्यक्षता मे एवं गोटू लाल अहीर, उप सरपंच रामेश्वर लाल अहीर, वार्ड पंच माधव लाल अहीर, मोहिनी देवी अहीर, नानी देवी सेन, उपाध्यक्ष भाजपा मंडल पहुना कालूराम अहीर, सहायक अभियंता विद्युत विभाग दिनेश कुमार, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भैरूलाल जाट आदि के विशिष्ट आतिथ्य मे हुई ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेला बैठक में इस वर्ष मेले में दुकान आवंटन की दरो में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी में विजेता को 11000 रुपए व उपविजेता को ₹5000 नकद पुरुस्कार प्रदान करने का निर्णय, साथ ही मेले में पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, मेलार्थियों के आवागमन हेतु क्षतिग्रस्त सड़कों व रास्तों का दुरस्तीकरण मेला से पूर्व करवाना, पार्किंग स्थलों की नीलामी आदि पर विचार विमर्श किया गया बैठक में ग्रामवासी रूप लाल अहीर लालपुरा, ग्राम रोजगार सहायक शांति लाल तेली, ओंकार लाल अहीर, राम प्रसाद शर्मा, नानू राम अहीर, दयाल सेन, कैलाश चंद्र पारीक , गौरी शंकर अहीर , प्रभु लाल अहीर जालमपुरा ,पृथ्वीराज जाट पुनावता ,भगवान लाल अहीर, मदन लाल नायक मुरोली आदि उपस्थित रहे।