Invalid slider ID or alias.

जयपुर/चित्तौडग़ढ़-7 दिन में फिर राजस्थान आ रहे पीएम मोदी, 2 अक्टूबर को श्री सांवलिया सेठ मंदिर में करेंगे दर्शन, आमसभा को भी करेंगे संबोधित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

जयपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं। 7 दिन में पीएम का यह दूसरा दौरा होगा। मोदी 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर आएंगे। वे यहां कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम यहां आमसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मोदी ने 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था।
25 सितंबर को मोदी जयपुर आए थे। यहां सांगानेर की दादिया पंचायत में परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित किया था।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का लोकसभा क्षेत्र

पीएम का दौरा फाइनल होने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ श्री सांवलिया सेठ मंदिर पहुचे, दोनों यहां पीएम की सभा को लेकर संगठनात्मक बैठक लेंगे। बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

चित्तौड़गढ़ प्रदेशाध्यक्ष जोशी का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में यहां होने वाली पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश संगठन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

जयपुर की सभा में पीएम मोदी ओपन जीप में पांडाल से होते हुए मंच तक पहुंचे थे।

पीएम बोले- मैं हवा में बात नहीं करता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को जयपुर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे।

Don`t copy text!