Invalid slider ID or alias.

शाहपुरा-तेजाजी के मेले में उमड़े श्रद्धालु, बच्चों ने लिया मेले का आनंद।

 

वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।

शाहपुरा। जिले में बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा गांव में लोकदेवता तेजाजी महाराज के स्थानक पर ग्रामीणों द्वारा बुधवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। तेजाजी महाराज के मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मेले के उपलक्ष में मंगलवार को तेजाजी महाराज के स्थान को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया तथा रात्रि जागरण किया गया। गुरुवार को तेजाजी महाराज की दिव्य ज्योति व ध्वज यात्रा गांव के सदर बाजार सहित विभिन्न गली मोहल्लों से निकाली गई। ग्रामीण अपने पशुओं के चारा प्रबंध कर सुबह मेले में पहुंचे और दिव्य ज्योति व ध्वज यात्रा में शामिल हुए। दिव्य ज्योति व ध्वज यात्रा में भक्त तेजाजी महाराज के गीतों पर नृत्य किया। वहीं दोपहर बाद स्कूली बच्चे भी मेले में आने से मेले की रौनक और बढ़ गई। ग्रामीणों व बच्चों ने चाट पकोड़े आइसक्रीम मिठाइयों का आनंद लिया। और अपने लिए गुब्बारे आदि खिलौने खरीदे साथ तेज गर्मी के चलते दोपहर बाद शाम ढलते ही महिलाएं भी मेले में पहुंची। तेजाजी महाराज के स्थान पर माथा टेका और घर परिवार की समृद्धि खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। फिर महिलाओं ने समुह में मेले से घरेलू सामग्री की जमकर खरीदारी की।

Don`t copy text!