वीरधरा न्यूज़। सोनियाणा@ श्री कालु सेन
सोनियाना ।कंथारिया गांव में बुनकर समाज की संभागीय स्तरिय तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथी राजसमंद के पूर्व विधायक बंसीलाल गहलोत,अध्यक्षता कंथारिया, सरपंच कालुलाल जाट, विशिष्ठ अतिथी राशमी के प्रधान दिनेश कुमार बुनकर उपसरपंच गोपाल सोनरडा ने विजेता टीम को पंद्रह सौ एवं उपविजेता टीम को ₹500 नकद पुरस्कार दिया गया, पंचायत समिति सदस्य बद्री लाल सालवी, सहकारी समिति के अध्यक्ष कालुराम गाडरी, नारायण लाल तेली थे। प्रतियोगिता मे विजेता नीमच टीम को 5101रू व ट्राफी,उपविजेता उमेदपुरा टीम को3501रू व ट्राफी पुरूस्कार स्वरूप दिए।
पूर्व विधायक गहलोत ने कहा कि खेल के समय खेल को जरूरी है और काम के समय काम जरूरी है।खेल खेलना भी बहुत आवश्यक हे। राशमी प्रधान दिनेश बुनकर ने कहा कि जो हार गए हैं वो निराश न हो अच्छी मेहनत करने को कहा।विधायक अर्जुन लाल जीनगर की ओर से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख रू की घोषणा की। ग्राम पंचायत कंथारिया के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि कालुलाल जाट द्वारा रामदेव जी के मंदिर पर सामुदायिक भवन के लिए दो लाख की घोषणा की गई। इस अवसर पर बुनकर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष नंद लाल बुनकर,उदयपुर संभाग के अध्यक्ष मथुरा लाल बुनकर, सचिव राजेंद्र बुनकर,कोषाध्यक्ष गजेंद्र बुनकर, चांदमल बुनकर हरीश बुनकर, ऋषि बुनकर राम लाल बुनकर, नारायण लाल एवं बुनकर समाज के नागरिको सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।