रावतभाटा- हाट चौक में भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु अधिष्ठा-अनुष्का ने दी शानदार प्रस्तुतियां, भजनों की धुन पर झूमे भक्त।
वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री पवन मेहर।
रावतभाटा।श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव के संस्थापक विजय गुप्ता ने बताया कि हाट चौक में हुए इस गणेश जी के महाकीर्तन के आंनद के लिए देर रात तक शहर वासियों का यहां हुजुम उमड़ पड़ा।
गायिका अनुष्का भटनागर और अधिष्ठा भटनागर मंदसौर ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में श्याम आता है , गणेश जी, खाटू श्यामजी, सालासर हनुमान जी आदी मधुर भजन की प्रस्तुति दी। सुनेल के गायक युवराज पंवार ने शुरुवात की , शुरूवात में गणपती अराधना , हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो, कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कोटा के मशहूर कवि भूपेंद्र राठौर द्वारा किया गया । मशहूर कोमिडी के धनी छोटू दादा आकर्षण का केंद्र रहा उन्होंने सबका मन मोह लिया। उनका कार्यक्रम देखने को यहां जमकर भीड़ उमड़ी।
रात 2 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात महाआरती के बाद भोग का प्रसाद वितरित किया गया।
भजन संध्या के अथिति में पूर्व प्रधान राधे श्याम गुप्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के शिरीष त्रिपाठी ,
जाट समाज के समाजसेवक प्रहलाद जाट, भाजपा नगर अध्यक्ष मंजुलता जंगम, पार्षद एवम मंडल संरक्षक मोहमद हुसैन बंगाली, पूर्व पार्षद मीना वानखेड़े रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता, रामगंजमंडी के समाजसेवक टीकम गुप्ता मौजूद थे।
मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, महामंत्री संतोष परसेंडिया, कोषाध्यक्ष सुरेश तिवारी, संयोजक सुनिल लक्ष्कार, आकाश जैन, शुभम सोनी, विवेक यादव , राजू कोली , देवेंद्र चौधरी , उपाध्यक्ष अर्जुन तिवारी, दुर्गेश सेन, आकाश दीप मुकेश टेलर, नरेंद्र टेलर, नरेंद्र नामदेव, करण नामदेव, आकाश निरंजन पांचाल, पप्पू बुनकर, राहुल मौर्य, पंखु, मोनू श्री वास्तव, पंकज लक्षकर बलवीर, सुमित मंडल के सभी सदस्य मोजूद थे।