Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-कलीनरी कम्पीटिशन में युगीन को तीसरा स्थान।

 

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री राजकुमार गोयल।

भीलवाड़ा।ग्रीनवेली स्कूल में क्रिएटिव कलीनरी लव कंपीटिशन आयोजित किया गया। प्राइमरी स्तर पर आयोजित इस कम्पीटिशन में “फ़ायरलेस कुकिंग फन विथ मॉम्स” थीम पर ग्रेड 1 से 3 तक के बच्चों ने अपनी माताओं के सहयोग से विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुएँ तैयार कर अपने-अपने तरीके से सजाई। आग का प्रयोग किये बिना एक घण्टे में सामग्री तैयार करनी थी। ग्रेड फर्स्ट में सैंडविच और पार्टी ड्रिंक, ग्रेड सेकंड में चाट एवं स्वीट बॉल, ग्रेड थर्ड में सलाद एवं डिप्स तैयार करके सजाने थे। निर्णायकों ने फ्रूट और वेजिटेबल कटिंग, सफाई, हाइजीन, सजावट, स्वाद आदि के आधार पर मूल्यांकन किया। ग्रेड थर्ड के युगीन दाधीच ने अपनी माता पूजा दाधीच के सहयोग से अंकुरित अनाज, सलाद और चटनी को सजाकर कम्पीटिशन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। डायरेक्टर गुरविंदर भाटिया ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थी विभिन्न स्वास्थ्यवर्द्धक चीजें खाने और स्वच्छता के प्रति प्रेरित होंगे।

Don`t copy text!