वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने चंद्रयान को चांद की कक्षा पर उतारकर पूरे विश्व में अपनी धाक जमाई है। वह दिन दूर नही जब भारत धरती से तीन लाख किलोमीटर दूर चंद्रमा पर अपने लोगो को उतारेगा। देश की महिलाओ के लिये मातृ शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से लोकसभा व राज्यो की विधानसभाओ में 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर बहुत बड़ा कदम उठाया है। आम आदमी को राहत प्रदान करते हुए घरेलु गेस सिलेण्डर पर 200 रूपये की कमी की गई है। आज चित्तौडगढ़ से देश के किसी भी कोने में जाने के लिये सुगम साधन उपलब्ध है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य बहुत हद तक पुरा हो चुका है तथा भगवान रामलला के विराजमान होने की खुशखबरी जल्दी ही हमे मिलने वाली है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र की ग्राम पंचायत मानपुरा में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित तीन करोड़ की राशि के विकास कार्यो के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने गांव की प्रतिभाओं प्रियंका मोची के जुडो, साक्षी बब्बन यमगर के कुश्ती मे स्वर्ण पदक व तुलसी मोची एवं कृष्ण गोपाल धाकड़ के कास्य पदक राज्य स्तर पर जीतने की बधाई देते हुए मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत मानपुरा क्षैत्र के ग्राम मानपुरा, गोपालनगर, सूरजपोल व सिरड़ी में डीएमएफटी मद से 10 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, 25 लाख की लागत के पेयजल कार्य, 45 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 26 लाख की लागत से 5 सामुदायिक भवन, 13 लाख की लागत से 10 जल व्यवस्था के कार्य, 25 लाख की लागत से 6 सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये।
लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर तथा विशिष्ट अतिथि बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रमेश धाकड़, मण्डल महामंत्री रामेश्वरलाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य कृष्णा धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मंजु भांबी, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश राव, मण्डल उपाध्यक्ष मथुरालाल जाट, पूर्व सरपंच सत्यनारायण वैष्णव, जीएसएस अध्यक्ष अशोक सिंह, शिवकरण सिंह, किसान मोर्चा जिला महामंत्री कैलाश जाट थे।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष शंभु गिरी, गोपाल धाकड़, उदयलाल रेगऱ, नरेन्द्रसिंह सुरजपोल, मण्डल मंत्री सावंतसिंह, किसान मोर्चा मण्डल मंत्री सुखलाल कुमावत, रेखा कुमावत, खुमाण सिंह, घीसु भांबी, लखन कुमावत, अक्षय कुमावत, भुपेन्द्रसिंह चंद्रावत, रतन रेगर, जितेन्द्र रेगर, मोखमसिंह, किशन सिंह झाला, सावंतसिंह सोलंकी, अजीत सिंह, वी.पी. सिंह, शम्भुलाल जटिया, मोहन रेगर, जुम्मा रेगर, चम्पालाल रेगर, तेजपाल सालवी, रतन गेंदर, चतरूलाल रेगर, भंवरलाल कुमावत, राहुल प्रजापत, पुरण गिरी गोस्वामी, रितेश कुमावत, देवीलाल लोधा, राजकुमार भदानिया, रतनगिरी, बद्दु गिरी व राजकुमार कुमावत सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।