Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-औद्योगिक क्षेत्र तेजपुर (बेगूं) के औद्योगिक भूखंडों के लिए ई-लॉटरी 29 को।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़ @डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत 250-2000 व.मी. के औद्योगिक भूखंड आवंटन हेतु औद्योगिक क्षेत्र तेजपुर, तहसील बेगूं में 112 औद्योगिक भूखंडों के ई-लॉटरी के माध्यम से 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए थे।
क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको ने बताया कि भूखंड आवंटन हेतु 300 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त आवेदनों का सक्षम कमेटी के द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षणोपरांत, कुल 289 आवेदन स्वीकार किए गए है। स्वीकार किए गए आवेदनों की ई-लॉटरी 29 सितंबर को प्रातः 11 बजे गठित कमेटी एवं आवेदकों की उपस्थिति में रीको कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित की जाएगी। आवेदकों से आग्रह है कि ई-लॉटरी के समय रीको कार्यालय में उपस्थित हो।

Don`t copy text!