राज्यमंत्री जाड़ावत ने सेहनवा में 6 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गदा लहराकर कहा बजरंग बली के आशीर्वाद से सरकार होगी रिपीट।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहनवा में 6 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जिसमे डीएमएफटी मद से खेल स्टेडियम उद्घाटन सीएसआर मद सामुदायिक भवन उद्घाटन मुख्य सड़क सिक्स लेन से सेनहवा गांव तक उप स्वास्थ्य केंद्र पचतोली उद्घाटन सामूदायिक भवन निमेश्वर महादेव बोजुंदा उद्घाटन जल जीवन मिशन में अंतर्गत निर्मित उच्च जलाशय सहनवा का उद्घाटन डीएमएफटी मद से अतिरिक्त कक्षा कक्ष राउमावि का शिलान्यास किया गया।
समारोह में सहनवा ग्राम के थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा में चित्तौड़गढ़ में प्रथम स्थान प्रदेश में 34 वा स्थान बबलू नाथ ने प्राप्त किया उसका सम्मान और सोनिया सालवी दोनों को थर्ड ग्रेड टीचर बनने पर सम्मान राज्यमंत्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को बजरंबली की गदा एवं तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा की कर्नाटक की तर्ज पर बजरंग बली के आशिर्वाद से राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पुरे राजस्थान में शानदार कार्य हुए हैं। चित्तौड़गढ़ में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाएं हैं। जाड़ावत ने जनता से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया है यहां सरकार की सबसे ज्यादा योजनाओं का लाभ जनता को दिया गया है छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं का समाधान कराने के साथ विकास कार्य से विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक गांव को जोड़ा गया उनके अनुसार इस दौरान सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में काम हुए हैं। विकास की प्रकिया निरंतर चालू है प्रसिद्ध मंदिरों का करोड़ों रुपए की लागत से आधारभूत सुविधाएं पर्यटन धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण शामिल है।
प्रवक्ता ने बताया की इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरजमल जाट प. स. सदस्य भंवर भील सरपंच भेरूलाल सुथार ब्लॉक महामंत्री देवकिशन जाट इकाई राजीव गांधी बिग्रेड अध्यक्ष रतनलाल जाट बाना अध्यक्ष प्रवीण जाखड़ चतुर्भुज जाट सुनील जाट रमेश जाट रतन भाबी रतनलाल हुडा मनोहर जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मोजुद रहे।