वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश जोशी।
चित्तौड़गढ़। जिले के पालका गांव के शंभू पिता मोहन धाकड़ के खेत में आया 6 फीट लंबा अजगर बस्सी वन्य जीव टीम ने रेसक्यु कर छोड़ा जंगल में सुरक्षित।
बस्सी वन्य जीव टीम रेंजर सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी पालका गांव निवासी शंभू पिता मोहन धाकड़ के खेत में एक अजगर आ गया है जब उनके परिवार की महिला घास काट रही थी तब उनके हाथों में आ गया गनीमत यह रही की उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन अभी भी वह खेत में ही है जिसको लेकर पूरा परिवार जन और आसपास के क्षेत्र के किसान दहशत में है।
सूचना पर तत्काल पालका गांव के नजदीक पडने वाले मेघपूरा नाका बस्सी अभ्यारण पर ड्यूटी पर तैनात वनपाल ललित सिंह को दी गई तो वनपाल ललित सिंह तुरंत अपनी एक रेस्क्यू टीम को साथ लेकर मोके पर पहुचे तथा काफी मशक्कत के बाद खतरनाक अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा तब जाकर परिवारजन और आसपास के खेतों के किसानों ने राहत की सांस ली।
टीम मे ललित सिंह वनपाल, राजेंद्र सिंह अर्बन होमगार्ड, अंकित और सुनील शामिल रहें।