Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/जाशमा-गवरी का खेल चामुंडा माता परिसर में आयोजित हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। तहसील क्षेत्र के ग्राम जाशमा में गवरी का आयोजन किया गया चावड़ा माता मंदिर चौक पर जिसमे विभिन प्रकार के खेल किए गए जिसमे काना गुजरी कालू किर आमाज माता राजा रानी खेतू हटिया ओर फिर अंत में बंजारा मीणा की लड़ाई जिसमे बहुत सारे लोग को भोपा जी देवताओ का भाव आया था भोपा भाव हुआ ग्राम वासियों ने पूरे गांव की सुख समृद्धि स्वास्थ्य की कामना की और बेजुबान पशु में जिसमें गाय बैल भेस भेड बकरी में लंपी स्कीन रोग है चमड़ी रोग से निजात पाने की कामना की राई माता से महादेव जी दो राई माता जी गाडीलोहार हटिया आमज माता के खेल किए। वराजू कंजारी बनजारा रतन, कालू किर अम्बा माता जी का खेल भंवर, हावुजी का खेल कालू जी मीणा नंदा जी भोलिया भूत का खेल हुआ।
शोभा लाल आदि लगभग 40 से 50 खेला खिलाड़ी थे समस्त ग्रामवासी अनोपपुरा भगवानपुरा व आस पास के गावों काला जी खेड़ा आदि गावों से सैकड़ों की संख्या में गवरी देखने लोग महिला पुरुष लड़के लड़कियां बच्चे आए कलाकार ने हंसी मजाक से सबको लोट पोट कर दिया।

Don`t copy text!