करौली-उदासी का बाग मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर सर्व समाज की मीटिंग का हुआ आयोजन। सर्व समाज के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
सूरौठ।मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि कसवा सुरोठ के उदासी के बाग मंदिर प्रगण में सबसे प्राचीन राम दरबार, हनुमान मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, शिव परिवार सहित सभी मंदिरो के पुनर्निर्माण को लेकर सर्व समाज की ओर से मीटिंग बुलाई गई।
जिसमे पंच पटेलो की मौजुदगी 41सदस्यो की कोर कमेटी ने मन्दिर के निर्माण के लिए सर्व समाज के लोगो के सामने प्रस्ताव रखा और सर्व समाज के लोगो से सहयोग की अपेक्षा की।
मंदिर निर्माण के लिए अलग से 41 सदस्यों की कोर कमेटी बनाई गई है।
आपको बता दें कि सभी मंदिर काफी प्राचीन ह और उसी के साथ कमजोर भी है बारिश में पानी भी टपकता है इसी को देखते हुए सर्व समाज के लोगो ने मन्दिर के निर्माण को लेकर मीटिंग का आयोजन किया
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, मण्डल महामंत्री देवानंद गुप्ता, भाजपा नेता अमर सिंह मीना, विश्राम मीणा,मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, सतीश जिंदल, रजनीश मीना, परशोत्तम बंशीवाल, नीरज बंशीवाल, पूर्व शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश मुदगल,वेदप्रकाश सैनी, भरोली लाल सैनी, वीरेंद्र जाटव, रामू सोनी, भगवान सिंगल, बट्टू मेम्बर, सुग्रीव मीना, पूर्व सरपंच नाथू सिंह राजावत, श्याम सुंदर सैनी, सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।