Invalid slider ID or alias.

दौसा-ईआरसीएपी जिलों के लिए महत्वपूर्ण योजना है केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे:केसी घुमरिया।

वीरधरा न्यूज़।लालसोट @श्री महेश गुप्ता।


दौसा। चक्काली मोड़ बैंजवाडी के पपलाज माता सेवा समिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोर्डिनेटर अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद केसी घुमरिया, विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल बैजवाड़ी, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष दौसा भरत अगावली रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐं।

केसी घुमरिया ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से भाईचारा बढ़ता है । एकजुटता कायम होती है। लोगो को बिना भेदभाव एक जगह बैठने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरि रहती है। लोगो को इस तरह के पारम्परिक आयोजनों मे सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।

ईआरसीपी जिलों के लिए महत्वपूर्ण योजना है, इससे इन जिलों की करीब तीन करोड़ की आबादी को पेयजल और खेतों के लिए सिंचाई का पानी मिलेगा। इसीलिए हम केन्द्र सरकार से बार-बार मांग कर रहे हैं कि इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए।

इस दौरान कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, दौलत सिंह भरत सिंह, रामदेव बैरवा अन्य लोग मौजूद रहें।

Don`t copy text!