प्रदेश में आमजन की सुनवाई करने वाला कोई धणी धोरी नही: विधायक आक्या सादी में तीन करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में भारी रोष है। सरकार के मंत्री ही काम नही होने की शिकायत करते हुए अपनी सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में आमजन की सुनवाई करने वाला कोई धणी धोरी नही है। प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस को इसका जवाब देगी। विधायक आक्या ग्राम पंचायत सादी में विधायक मद व अन्य मद से निर्मित तीन करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनसमूदाय को संबोधित कर रहे थे।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत सादी क्षैत्र के ग्राम सादी, पालेर, डुंगाजी का खेड़ा, गोपालपुरा व पालेर की झुपड़ियां में 14 लाख की लागत से 4 सामुदायिक भवन, 21 लाख की लागत से 16 जल व्यवस्था के कार्य, 24 लाख की लागत से 8 सड़क व नाला निर्माण कार्य कराये गये। इसी क्रम में डीएमएफटी मद से 21 लाख की लागत से 3 जीएलआर टंकी निर्माण, 25 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, एक करोड़ 9 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये।
लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर तथा विशिष्ट अतिथि बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, मण्डल महामंत्री रामेश्वरलाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य भंवर सालवी, पूर्व उपप्रधान सीपी नामधराणी, शक्ति केंद्र संयोजक रतनलाल पटवारी, मण्डल उपाध्यक्ष मथुरालाल जाट, ईकाई अध्यक्ष मांगीलाल जाट, पूर्व सरपंच सीमा जाट, उपप्रधान प्रतिनिधी नंदलाल जाट व उपसरपंच शंभुलाल जाट थे।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष नारायण जाट, किशन शर्मा, अमरचंद रतन जाट, भेरूलाल जाट, शांति लाल भील, गौरी लाल भील, गोवर्धन जाट, धर्मराज जाट, राजेश जाट, सुरेश जाट, मोहन जाट, अर्जुन जाट, चम्पालाल जाट, भेरूलाल जाट, शम्भूलाल जाट, कन्हैयालाल जाट, भेरूलाल बारेठ, राजेन्द्रसिंह बड़ीखेड़ा, बाबुलाल गुर्जर, किरणसिंह विजयपुर, कैलाश गुर्जर पाल, नरेन्द्रसिंह जवासिया, लोकेन्द्रसिंह, युवराजसिंह, देवीलाल, जगदीश जाट, बंशीलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।