भदेसर-छोटे गाँवो तक पहुंच गईं लेकिन उपखण्ड मुख्यालय होने के बावजूद भदेसर में प्रारम्भ नहीं हुई इंदिरा रसोई योजना।
वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। सरकार कि इंदिरा रसोई योजना जहा एक ओर छोटे गाँवो मे भी शुरू हो जाने के बावजूद भदेसर जो कि उपखंड मुख्यालय होने के साथ- साथ भदेसर भेरूनाथ का बहुत बड़ा धार्मिक स्थल भी है यहां पर प्रतिदिन चाहे तहसील का कार्य हो चाहे पंचायत समिति का कार्य चाहे पुलिस थाने का कार्य हो या डिप्टी कार्यालय का काम हो या फिर ग्राम न्यायालय एवं उपखंड कार्यालय का कार्य हो प्रतिदिन पूरी पंचायत समिति क्षेत्र से अनेक व्यक्ति एवं महिलाएं अपने कार्य के लिए पहुंचते हैं भदेसर पंचायत समिति का क्षेत्र बहुत ही बड़ा क्षेत्र है रेवलिया एवं कंथारिया के ग्राम वासियों को भी अपने कार्य के लिए प्रातः जल्दी निकलना पड़ता है सरकार के द्वारा इंदिरा रसोई योजना प्रारंभ की गई थी भदेसर ग्राम वासियों को यह विश्वास था कि भदेसर उपखंड मुख्यालय पर इस योजना का लाभ ग्राम वासियों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों को मिल जाएगा परंतु भदेसर उपखंड मुख्यालय को नजर अंदाज करते हुए प्रमुख धार्मिक स्थल मंडपिया एवं भादसोड़ा में इस योजना को प्रारंभ कर दिया गया एवं इसका विधिवत आमंत्रित अतिथियों के सानिध्य में शुभारंभ भी किया गया।
क्षेत्रवासियो कि मांग है कि भदेसर मुख्यालय उपखंड मुख्यालय होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था का भी एक बहुत बड़ा केंद्र है यहां पर सरकारी कार्यालय के अलावा भेरुनाथ के चरणों में प्रतिदिन अनेक श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर आते हैं इसलिए यह यह योजना भदेसर उपखंड मुख्यालय पर जल्द से जल्द शुरू कि जावे, यह प्रारंभ होती है तो क्षेत्र वासियों के साथ-साथ इस धार्मिक स्थल पर आने वाले भक्तों को भी इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा और 8 रूपये मे उन्हें भरपेट भोजन प्राप्त होगा।
अब देखना यह है कि भदेसर उपखंड मुख्यालय को इस योजना का कब लाभ प्राप्त होता है।