Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा/बिनोता-एसडीएम सीरवी बीडीओ सीपा ने ग्रामीण इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर शुल्क जमा करवाकर खाना खाया।

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।


बिनोता। कस्बे के खाकलदेव मन्दिर धर्मधाला में बुधवार को ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना के शुभारंभ होने के बाद दिन में निम्बाहेड़ा एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया एवम बीडीओ विशाल सीपा ने रसोई घर मे पहुँच कर व्यवस्था देखी काउंटर पर पंजीयन शुल्कजमा करवाया खाना खाया रसोई घर मे बने भोजन का स्वाद चखा एसडीएम सीरवी बीडीओ सीपा के साथ ग्राम पंचायत सरपँच ईश्वरलाल मीणा विडिओ, संदीप विश्नोई ,केलाश दुबे रामचन्द्र सुथार पटवारी राजेश मेघवाल सहायक विकास अधिकारी विष्णु शर्मा डॉक्टर हीरालाल लुहार अनिलशर्मा ,हीरालाल सोनी रामचन्द्र डाँगी सहित ग्रामीणों ने रसोई संचालक एजेंसी के प्रतिनिधि एवम सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओ से जानकारी ली।

एसडीएम सीरवी कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस योजना से 8 रुपये में स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा कोई भी व्यक्ति भूखा नही सो पायेगा खाकलदेव मन्दिर पर रुकने वाले मरीजों व उनके परिजनों खदान क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को 8 रुपये में उच्च क्वालिटी का भोजन मिल सकेगा इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे।

Don`t copy text!