Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/बिनोता- खाकलदेव मन्दिर पर कचरियाखेड़ी कल्याणपुरा सहित बारह गावो के छह हजार पैदल यात्रियों का समागम आज।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। कस्बे के प्रसिद्ध खाकलदेव मन्दिर पर आज गुरुवार को भादवी छठ पर्व के उपलक्ष्य में कचरिया खेड़ी कल्याणपुरा सहित क्षेत्र के आसपास बारह गावो के पेदल यात्री मन्दिर पर पूजा अर्चना के लिए ठोल नगाड़ो के साथ पहुचेंगे कचरियाखेड़ी पैदल संघ के सोहनलाल नायक गोपाल प्रजापत ने बताया कि गुरूवार को सुबह भोलेनाथ के मन्दिर देवनारायण मन्दिर पर पूजा अर्चना के बाद पैदल यात्रियों को प्रवीण सिंह कैलाश सिंह महेंद्र सिंह कैलाश नायक सहित ग्रामवासियों द्वारा पैदल यात्रियोबको विदा किया जाएगा
भोजन प्रशाद व्यवस्था समिति के सदस्यो ने बताया कि भादवी छठ पर कल्याणपुरा कचरियाखेड़ी, बाड़ी बम्बोरी बामनखेड़ी, मिण्डाना भालोट खोड़ीप बम्बोरी वेनपुरी टांटरमाला इंद्रा नगर सहित बारह गावो के साथ आसपास छोटे गावो से भी इस नागराज के मन्दिर आस्था से जुड़े करीब छह हजार से अधिक श्रद्धालु नागराज का ध्वज निशान लेकर मन्दिर पर पूजा अर्चना के लिए आएंगे, मन्दिर पर आने वाले सभी दर्शनार्थियों के लिए भोजनआयोजक मण्डल एवम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भोजन प्रशाद की व्यवस्था की गई
पेदल आने वाले सभी पेदल यात्रियो के लिए अल्पाहार जलपान चायपान की व्यवस्था की जाएगी।
भोजन आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया कि गत वर्ष पांच हजार यात्रियों का भोजन प्रशाद बनाया गया था इस वर्ष गुरूवार को करीब छह सात हजार से अधिक पेदल यात्रियों के भोजन प्रशाद की व्यवस्था खाकलदेव मन्दिर धर्मधाला में जाएगी।

Don`t copy text!