वीरधरा न्युज। नागौर/मेड़ता सिटी@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
मेड़ता सिटी।सीएलजी की बैठक कस्बे के थाना परिसर में मंगलवार को संपन्न हुई। वृताधिकारी नूरमोहम्मद की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र में आगामी त्यौहार आपसी सौहार्द से मनाने पर चर्चा की गई। गणेश विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी को लेकर मंगलवार को सीएलजी की बैठक हुई।
बैठक में कस्बे के वरिष्ठजनों व सीएलजी सदस्यों से कहा गया कि कस्बे में आपसी सौहार्द बना रहे, इसके लिए सबके प्रयास आवश्यक है।
वृताधिकारी नूर मोहम्मद द्वारा त्योहारों को भाईचारे से मनाने की अपील की गई। नूर मोहम्मद ने कहा कि जवानों की ड्यूटी लगाकर त्योहारों पर यातायात को सुचारू रखवाया जाएगा। पुलिस उपअधीक्षक ने पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की बात सदस्यों से कही। सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया।