Invalid slider ID or alias.

करोली-जिला स्तरीय प्रतियोगिता का रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज।

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


हिंडौन।67 वी जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 17 /19 छात्र वर्ग का उद्घाटन समारोह मंगलवार को मंडावरा स्थित नमनदीप उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज।

नमन दीप विद्या समिति मंडावरा के डायरेक्टर सुगर सिंह व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीना, कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा ने की। ग्राम पंचायत मंडावरा के सरपंच प्रतिनिधि मधु सुधन शर्मा, ए सी बी ई ई ओ हरिओम शर्मा,आर पी कमल शर्मा, प्रधानाचार्य नेतराम बेनीवाल, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारीलाल शाक्यबाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता पर्यवेक्षक एवं प्रधानाचार्य कुम्हेर सिंह डागुर रहे उपस्थित। मुख्य अतिथि मीना ने कहा इस तनाव भरे जीवन में मनुष्य तनावों से ग्रसित हो रहा है उसी से अवसाद पैदा हो रहे हैं तनावों से रहित अगर जीवन निकालना है तो खेलों में भाग लेना होगा हर मां बाप का सपना होता है कि उसका बेटा आगे चलकर के आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, वैज्ञानिक बने परंतु उसकी क्षमता का ज्ञान भी होना आवश्यक है। खेलों से खिलाड़ी में अनुशासन, नेतृत्व करने की क्षमता, भाईचारा, विकसित होती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मानसिंह मीणा ने कहा जो खिलाड़ी सुबह और साय मैदान पर प्रैक्टिस करते हैं वही एक दिन जीत हासिल करते हैं। खेलों में जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे वह आगे भी राज्य स्तर पर खेलने जाएंगे विभाग द्वारा प्रतिनियुक निर्णायक समय से प्रतियोगिता को संपन्न करवाए। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई गई अतिथियों द्वारा ध्वज चढ़ाया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व विद्यालय की समिति के डायरेक्टर सुगर सिंह बेनीवाल, प्रधानाचार्य,धर्मवीर बेनीवाल, वेदवीर बेनीवाल , जगबीर सिंह, अजय वीर, शैलेंद्र ने अतिथियों को माल्यार्पण एवं साफा बंधन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक हरेंद्र सिंह ने किया शारीरिक शिक्षक बालकृष्ण वशिष्ठ ,ओमप्रकाश डागुर , उत्तम सिंह जाट, राजू लाल डागुर,ओम प्रकाश जाट, अटल भारद्वाज, दिगंबर सिंह, तेज सिंह रोत्रवाल , शैलेंद्र ने मैच आयोजित करवाए।

उत्तम सिंह जाट ने बताया कि17 वर्ष छात्र वर्ग खो खो में 4 टीमों के 47 , नेटबॉल में 5 टीमों के 43 , रग्बी फुटबॉल में 4 टीमों के 48 खिलाड़ी इसी तरह 19 वर्ष छात्र खो खो में 4 टीमों के 46 खिलाड़ी , नेट बाल में 5 टीमों के 53 खिलाड़ी , कुल तीन खेलो की 22 टीमों के 249 छात्र खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।

Don`t copy text!