वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद द्वारा आज जनहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आचार्य तुलसी बहुउधेश्यीय फाऊंडेशन को नेकी की दीवार वाला स्थान जहा पीड़ित मानव सेवार्थ कार्य करने हेतु उप्लब्ध करवाया।
एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल के अनुसार कलेक्ट्री चौराहा स्थित इस स्थान पर एक आधुनिक नेकी की दीवार संचालित की जाएगी जहाँ से जरूरतमंदों को कपड़े ,जूते चप्पल, बर्तन आदि निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
संस्थापक ढ़ीलिवाल ने इस कार्य मे विशेष सहयोग के लिए जिला प्रभारी रवि जैन, जिला कलेक्टर के.के.शर्मा साहब, नगर परिषद सभापति सन्दीप शर्मा,आयुक्त रिंकल गुप्ता ओर जिला मेटल एंड माइन्स मजदूर संघ व अध्यक्ष घनश्याम सिंह राणावत का आभार व्यक्त किया है।
संस्थापक ढ़ीलिवाल के अनुसार यह नेकी की दीवार जन सहयोग से चलाई जाएगी व आगामी सप्ताह में उसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
बता दे कि एटीबीएफ द्वारा शहर व जिले में विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे है उसके बाद यह सेवा कार्य भी शुरू किया जा रहा है जिससे शहरवासियों ने भी खुशी व्यक्त की है।
Invalid slider ID or alias.