नागौर-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने की प्रेसवार्ता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाये गए नवाचारों व परिवर्तनों की दी जानकारी।
वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अद्यतन किये गए परिवर्तनों तथा नवाचारों की जानकारी आमजन, राजनीतिक दलों तथा मीडिया को अवगत करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया में अपनाये जाने के लिए किए गए नवीन परिवर्तन तथा नवाचारों की जानकारी भी प्रदान की, उन्होंने केवाईसी (नो योर कैंडिडेट), मिशन 75, यूथ चला बूथ,होम वोटिंग,वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन, सक्षम एप्लीकेशन व सी विजील एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर आमजन में इन एप्लिकेशन को अधिक से अधिक प्रसारित करने की अपील की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी व व्यवस्थाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों जैसे नवमतदाताओं का पंजीकरण, स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा की जा रहे मतदाता जागरूकता से संबंधित की जा रही गतिविधियों, महिला, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं का पंजीकरण, मतदाता कार्ड में संशोधन, मतदान से संबंधित दलों का गठन तथा उनका प्रशिक्षण, ईवीएम व वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच इत्यादि के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी प्रदान की। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले कार्य, संवेदनशील बूथों की स्थिति, कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ, चुनावी खर्च पर निगरानी के लिए गठित व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई तैयारी की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने, नवमतदाताओं विशेष कर महिलाओं व युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए मीडिया से अपील की। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए अफवाहों एवं फेक न्यूज़ की रोकथाम के लिए मीडिया की भूमिका से अवगत करवाया।