Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-किसान नेता को रिहा करने को लेकर सोंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर। जिला कलेक्ट्रेट राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में किसान नेता नरेश कुमार मीणा पुत्र कल्याण सिंह मीणा निवासी वर्तमान नयागांव थाना मोठपुर जिला बारा राजस्थान किसान नेता को रिहाई किए जाने व रिहा नहीं करने पर जिले में आंदोलन करने की चेतावनी वह उनकी मांगों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की राजस्थान राज्य द्वारा वर्तमान में किसान नेता द्वारा की जाने वाली मांग का मतलब उसे गिरफ्तार करके उसका एवं उसके परिवार पर झूठे कैश लगाना जेल भेजना मानवी अत्याचार करना रहा गया है जिससे हमारा संगठन विरोध करता है सरकार के इस रवैए से किसानों व आम जन मे भारी आक्रोश व्याप्त है सरकार द्वारा किसानों की बड़ी मांगों के प्रति दमन कार्य नीति अपनाई जा रही है जो देश में संविधान की मूलभूत विचारधारा के खिलाफ‌ कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में सभी विधायकों को गुंडागर्दी करने की पूरी छूट दे रखी है आज क्षेत्र में कई जगह गरीब दलित परिवारों को दबाया जा रहा है जो सर्व समाज के किसानों की मांगों पर आंदोलन करते हैं तो जेल भेजा जा रहा है ऐसी तानाशाही सरकार के खिलाफ सर्व समाज की जनता ठोस कदम उठाकर आगे की रणनीति तैयार करेगी किसान नेता नरेश मीणा को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए नहीं तो प्रदेश में प्रत्येक जिलों में करने की पूर्ण तैयार की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा में 5 वर्ष पहले किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी करने की मांग भी की थी उसे पूरा करें जिले का किसान कर्ज माफी को लेकर भारी रोष में व्याप्त है ज्ञापन देने वालों के नाम केदार लाल मीणा भारजा रामस्वरूप मीणा रिटायर गिरदावर आसाराम बेरवा चौथ का बरवाड़ा मीठालाल मीणा गंभीरा प्रेम राज मीणा मोतीलाल मीणा पूर्व सरपंच भेरूलाल मीणा पूर्व सरपंच मुकुट मीणा रामदास मीणा शिवदयाल मीणा छात्र संघ अध्यक्ष सचिन मीणा व सभी युवा छात्र व क्षेत्र का कई किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!