वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का आना जाना लगा रहा। प्रातः काल पुजारी द्वारा भगवान का विशेष श्रृगार किया गया। तत्पश्चात हवन पूजन करते होगे बाबा की स्तुति की गई। दोपहर बाबा रामदेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो विद्या निकेतन विद्यालय, माहेश्वरी मोहल्ला, सदर बाजार,बस स्टैंड, गालव मोहल्ला होते हो हुए चांद पोल बाबा रामदेव मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती की गई। शोभा यात्रा का विभिन्न समाज जनों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। ज्ञात हो चांदपोल स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर विगत 5 दिनों से धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं एवं रात्रि में स्थानीय भजन गायक कलाकार द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
दूरदराज से भक्तगण बाबा के मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन कर क्षेत्र में सुख शांति की प्रार्थना की।वही दूसरी ओर भादवी बीज के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बाबा के स्थान पर सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही। उस दौरान बाबा को चूरमा,चावल, मेवा,श्रीफल सहित प्रसाद का भोग लगाया गया।ओर मंदिरों निशान भी चढ़ाया। स्टेशन बस्ती पर भी बाबा की भव्य शोभायात्रा आयोजित हुई जो प्रमुख मार्गो से होते हुए अंबेडकर सर्कस स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची।
इसी तरह लालास मे ग्राम पंचायत के सारण की बालद मे भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भक्तगण जे सी पी से शोभा यात्रा की पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।