चित्तौडग़ढ़-युवाओ द्वारा विकास दिवस मनाया गया युवाओ ने विकास दिवस में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की दी जानकारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में विकास दिवस कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल जायसवाल द्वारा चंदेरिया में किया गया।
कार्यक्रम में नितेश शर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया गया है।इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया की इस योजना के तहत 18 शिल्पों को शामिल किया जाएगा। इस योजना का मकसद हाथों और औजरो से काम करने वाले कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र से किस प्रकार प्रधानमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए और 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु युवाओ को प्रेरित किया। युवाओ को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की जानकारी दी साथ ही वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु हर घर से मिट्टी या चावल एकत्रित करने युवाओ को प्रेरित कर घर घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी और चावल इकठ्ठा किए गए, पंच प्रण की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में अजय प्रजापत, राकेश जयसवाल, मनोज शर्मा, ताराचंद हरनावा ,घनश्याम साहू , अंश शर्मा, प्रतीक शर्मा ,आकाश प्रजापत आदि उपस्थित थे।