Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/बेंगु-बेगूं को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, रविवार को बंद रहे बाजार।

वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।


बेंगु।बेगूं को जिला बनाने की मांग को लेकर समस्त व्यापार मंडल एवं नगरवासी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार विवेक गरासिया को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान रविवार को व्यापारियों एवं नगरवासियों द्वारा समर्थन के रूप में बेगूं कस्बे को बंद रखा गया है।

जिला बनाने की मांग को लेकर 11 बजे व्यापार महासंघ के दुकानदार व अन्य संगठनों के पदाधिकारी बेगूं पुराने बस स्टैंड पर एकत्रित हुए, जिस के बाद मुख्य मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन में बताया की बेगूं स्वतंत्रता के समय से उपखण्ड रहने के साथ जिला बनाए जाने के सभी मापदण्डों से पूर्ण है। बेगूं मुख्य रूप से कृषि प्रधान क्षेत्र है जिसमे 400 से अधिक ग्राम स्थित है बेंगू नगरपालिका की 25 हजार से अधिक आबादी है एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की आबादी 3 लाख से अधिक है। यह कि बेगूँ आजादी के बाद से ही विधानसभा क्षेत्र रहा है। रावतभाटा व गंगरार भी बेगू विधानसभा क्षेत्र के अन्दर ही आते है।

Don`t copy text!