वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। पूर्व सरपंच एवं महिला नेत्री चंदा देवी मालीवाल का असामयिक निधन आकोला गांव के लिए अपूरणीय क्षति है।
पूर्व सरपंच चन्दा देवी मालीवाल के निधन से पुरे गाँव शोक की लहर फेल गई। भाजपा संगठन के अनेक पदों पर रह कर संगठन का काम कर रही थी । वर्तमान मे भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा के आकोला मण्डल का अध्यक्ष पद का दायित्व भी सम्भाल रही थी । चन्दा देवी का मधुर व्यवहार सबको सदैव याद रहेगा। पुर्व सरपंच चन्दा देवी सदैव गोसेवा , असहाय लोगों की सेवा, सामाजिक, धार्मिक कार्यो में रचनात्मक ओर सकारात्मक सोच के साथ रह कर अग्रणी भुमिका निभाती थी । उनके निधन से भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं को अपूरणीय क्षति हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकोला ग्राम पंचायत कि पूर्व सरपंच वह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चंदा देवी मालीवाल के निधन के समाचार सुनते ही गांव आकोला में शोक की लहर छा गई। कुछ दिन पूर्व चंदा देवी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थी, उनका उदयपुर इलाज चला वहां से अहमदाबाद रेफर किया गया था अहमदाबाद में इलाज के दौरान आप एकदम स्वस्थ हो गए वह वेंटिलेटर की जरूरत भी नहीं थी अभी अहमदाबाद में ही सामान्य वार्ड में भर्ती थी बुधवार को अचानक पुन स्वस्थ खराब होने से वेंटिलेटर पर आपात इलाज शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह नेगेटिव हो गई थी पर अचानक हार्ड अटैक होने से उनका निधन हो गया गुरुवार प्रातः उनको अपने निवास स्थान लाया गया यहां से शव यात्रा नदी स्थित श्मशान घाट पर पहुंची वहां पर पूर्व विधायक व डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देशराज गुर्जर, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्याम लाल नाई, भाजपा मंडल महामंत्री योगेंद्र गिरी गोस्वामी, जिला परिषद सदस्य शंभू लाल गाडरी, भाजयुमो लोकसभा प्रभारी लोकेश आचार्य, मंडल उपाध्यक्ष उदयलाल छिपा, पूर्व उपप्रधान नरेंद्र भट्ट, उप सरपंच भेरूलाल जाट, पूर्व सरपंच अनिल सहलोत, पूर्व उपसरपंच जगदीश चंद्र छिपा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु लाल माली व मुकेश रेगर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पिंटू कुमार छिपा सहित मालीवाल परिवार व गांव के लोगों की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार किया गया व श्रद्धांजलि सभा रखी गई शारीरिक शिक्षक तिलकेश आचार्य श्रद्धांजलि सभा का संचालन किया।
Invalid slider ID or alias.