चित्तौडग़ढ़/बेंगु-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 556 मरीजों कि जाँच हुई।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। बेगूं उपखंड क्षेत्र के भैंसरोड़गढ़ मंडल एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर एवं आजाद हिंद सेवा संस्थान बेगूं के तत्वाधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर जैन मांगलिक भवन बोराव में आयोजित किया गया।
इस शिविर में आंख, कान, नाक और दंत रोगियों की जांच की गई एवं नि:शुल्क दवाईयां वितरण की गई।
आजाद हिंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष धाकड़ में बताया कि शिविर में 556 रोगियों की जांच की गई। ऑपरेशन के लिए 100 रोगियों का चयन किया गया, जिसमें से 30 रोगियों को मौके पर ही ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस द्वारा उदयपुर ले जाया गया। वही अन्य रोगियों का भी नि:शुल्क ऑपरेशन उदयपुर में किया जाएगा।
भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन और आजाद हिंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र धाकड़ उपाध्यक्ष सौरभ पगारिया ने ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को उदयपुर के लिए रवाना किया।
शिविर में मंडल महामंत्री लाभचंद राठौर, रामलाल भील, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा, रवि कुमार जी जगदीश भेरूलाल बाबूलाल धाकड प्रकाश धाकड, दिनेश धाकड, लीलाशंकर धाकड, गोपाल, चंदू टेलर, भागीरथ वैष्णव,ओम सेन,सूरज सुथार, पिंटू राठौर, नंदकिशोर मीणा, भीमराज धाकड़, मनीराम धाकड़, लीलाशंकर धाकड़, भंवर लाल धाकड़, प्रदीप सुथार, गणेश राठौर, लादूलाल राठौर, शांतिलाल राठौर, भेरू पूरी, राहुल राठौर, उदयलाल और मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवाकार्य करते हुए सहयोग किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवती लाल जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील जैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य लीला शंकर धाकड़ भाजपा किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल लबाना, ओम राठौर, जगदीश पूरी और मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सहयोग किया।
शिविर का सफल संचालन चंदू टेलर ने किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन ने सभी कार्यकर्ताओं, डॉक्टर की टीमों और मंडल के सभी पदाधिकारियों का आभार वयक्त किया।