वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक दिन पूर्व बेगूं क्षेत्र में महिला लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पूर्व बेगूं क्षेत्र में भाजपा किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाडा द्वारा मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाली हजारों महिलाओं का लाभार्थी सम्मेलन क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ जोगणिया माता जी में आयोजित किया।
विधानसभा स्तरीय महिला लाभार्थी सम्मेलन में सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना को लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया व प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना को इसके बाद पिछले 9 सालो में केंद्र की मोदी सरकार में विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा किसान नेता हाडा ने सभी महिला शक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और आने वाले दिनों में सभी महिला शक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने है और आने वाले विधनसभा और लोकसभा के चुनाव में एक मत होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ देने की बात कही और प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की हम सभी कामना करते हैं। इस दौरान महिला लाभार्थी सम्मेलन में बेगूं विधानसभा क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिला शक्ति,युवा व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विभिन्न योजना में इन महिलाओं को किया सम्मान :
इस अवसर पर प्रेम बाईं भील को प्रधानमंत्री आवास मिलने पर,कोकिला शर्मा को उज्ज्वला योजना का लाभ ,भवरी बाई धाकड़ को किसान सम्मान निधि का लाभ,भगवती देवी शर्मा को प्रधानमंत्री पेंशन का लाभ,सुमित्रा राठौड़ को जनधन योजना का लाभ, मोड़ी बाई भील प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ,सीमा माली जनधन योजना में लाभ, यशोदा माली प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ, जमनी बाई गुर्जर में किसान सम्मान निधि का लाभ,माया बंजारा को मातृत्व योजना, लाड बाई को शौचालय में लाभ,जनता बंजारा को जनधन योजना में लाभ मिलने पर सम्मानित किया गया।