वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।रूद ग्राम चित्तौड़गढ़ शौर्य एवं वीरता की भूमि पर सन् 1991 में किसान परिवार में जन्मे अमर शहीद लादू लाल सुखवाल पुत्र प्रभु लाल सुखवाल तथा डाली बाई की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर भाई तथा परम मित्र फौजी गोपाल सुखवाल की हार्दिक इच्छा अनुसार शौर्य भूमि चित्तौड़गढ़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सबसे गर्व की बात यह है कि विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करते समय आतंकवाद शब्द तथा राष्ट्र विरोधी आतंकी गतिविधियों तथा सच्ची देशभक्ति की भावना से प्रेरित हो सन 2011 में भारतीय सेवा में चयनित हुए। शहीद लादू लाल जी तथा बड़े भाई कालू लाल जी दोनों की नियुक्ति 30 जून 2011 को 16 वीं बटालियन में हुई थी तथा बड़ी बहन उदिता सुखवाल भी एनसीसी कैडेट एवं भारतीय सेवा की प्रशंसक रही।
किसान पुत्र सामान्य परिवार में पले – बढे अमर शहीद लादू लाल जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहते हुए बचपन से ही शांत स्वभाव तथा अनुशासनात्मक जीवन व्यतीत किया।
वर्ष 2017 में चित्तौड़गढ़ निवासी सुरभि जी सुखवाल के साथ उनका विवाह सम्पन्न हुआ था। उनके 3 वर्ष का जियांश नामक पुत्र धरोहर के रूप में सुरभि को समर्पित कर गए।
भारतीय सेना में कई पदोन्नतियां प्राप्त करते हुए 16 राजपूत रेजीमेंट में कारगिल बटालियन क्षेत्र में सेवाएँ देते हुए मेवाड़ का शेर 15 अगस्त 2023 को भारतीय सेवा में 12 वर्ष 2 मा है वह 5 दिन की राष्ट्र सेवा पूर्ण कर देश के लिए समर्पित हो गए ।
इस सच्चे देश के सेवक, वीर सपूत ने राष्ट्र सेवा का निर्वहन करते हुए लेह लद्दाख क्षेत्र में 15 अगस्त जो कि भारत देश का राष्ट्रीय पर्व है, स्वतंत्रता दिवस के दिन को शहीद होकर अमर शहीद की लिस्ट में अपना नाम उजागर कर दिया।
इस भारत माँ के लाल की मासिक पुण्यतिथि पर चित्तौड़गढ़ की शौर्य भूमि पर उनके सच्चे सखा रूपी भाई फौजी गोपाल ने अपनी भावनाएँ चित्तौड़गढ़ निवासी राज नारायण, भगवती लाल, मनोज, रमेश सरपंच, इंदिरा सुखवाल, अंबालाल सुखवाल के सामने रखी। उनकी उच्च पावन भावनाओं के फल स्वरुप चित्तौड़गढ़ में राजस्थान के सुप्रसिद्ध, देशभक्त लोकप्रिय कलाकार जगदीश वैष्ण, लेहरु दास वैष्णव, गोकुल शर्मा, नरेश प्रजापत, अर्जुन राणा, दिनेश अमरवासी, समीर लाडला के द्वारा सफलतम ऐतिहासिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित गया, जिसमें चित्तौड़गढ़ के आसपास के सभी शहरों से समाज बंधुओं तथा देश प्रेमियों ने पहुँचकर वीर शहीद लादू लाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत तथा सभापति संदीप शर्मा द्वारा कार्यक्रम में लादू लाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार जनों को हर संभव मदद करने का विश्वास जताया व चित्तौड़ वासियों तथा देशभक्तों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए चित्तौड़गढ़ में शहर के किसी प्रमुख चौराहे तथा विद्यालय का नाम शहीद लादू लाल जी के नाम से रखने का प्रस्ताव स्वीकार करने तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का सुखवाल समाज के फौजी गोपाल, महिला राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षा इंदिरा सुखवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सुखवाल, जिला अध्यक्ष अंबालाल सुखवाल, पुष्पेंद्र ओझा तथा हंसराज सुखवाल ने हृदय से आभार व्यक्त किया।