चित्तौडग़ढ़-वर्चुअल कार्यशाला के माध्यम से बताया हिंदी का महत्व हिंदी पख़्वाडे में आयोजित की जायेंगी विभिन्न गतिविधियां।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चितौड़गढ द्वारा हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष में वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने कार्यशाला में हिंदी के महत्व को बताया गया साथ ही राजभाषा हिंदी को अपनी दैनिक कार्यशाली में उपयोग करने एवं राजभाषा हिंदी का प्रचार प्रसार के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। इसमें मंत्री अनुराग ठाकुर के संदेश को भी पढ़ा गया।लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कुलदीप प्रजापत द्वारा वर्चुअल कार्यशाला में उपस्थित युवा स्वयंसेवको को मुख्यालय द्वारा आयोजित गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया एवं हिंदी पख़्वाडे 14 से 29 सितंबर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएँ जैसे ई पोस्टर, हिंदी अंताक्षरी, हिंदी क्विज, निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन, हिंदी संगोष्ठी, काव्य गोष्ठी, टिप्पणी आलेखन, राज्य भाषा रैली , पदयात्रा, साइकिल रैली आदि को युवा मंडल के माध्यम से आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए।