Invalid slider ID or alias.

बालाजी व्यायामशाला के 7 गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान लेंगे राज्य स्तर पर भाग विजेता, उपविजेता पहलवानों का हुआ सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। 67वीं जिला स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता में विजेता रहे बालाजी व्यायामशाला के 7 गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान राज्य स्तर पर भाग लेंगे। प्रतियोगिता के पश्चात् बालाजी व्यायामशाला में समाजसेवी व व्यायामशाला अध्यक्ष कैलाश आगाल के मुख्य आतिथ्य में समस्त विजेता पहलवानों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में व्यायामशाला संरक्षक विष्णु शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज भंडारी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बसंतीलाल पंचोली उपस्थित रहे।
बालाजी व्यायामशाला संचालक कमलेश गुर्जर ने बताया कि बालाजी व्यायामशाला कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान बागलेश्वर महादेव के परिसर में बालाजी की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता पहलवानों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अतिथियों ने समस्त खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कम सुविधाओं एवं संसाधनों के चलते भी पहलवानों के साथ साथ व्यायामशाला संचालक के परिश्रम की सराहना की। व्यायामशाला संचालक कमलेश गुर्जर ने आभार जताया।
इस अवसर पर किशन गुर्जर, भूपेन्द्र सिंह पंवार, राजकुमार गांछा, मनोहर लौहार, दीपक गुर्जर, अभय सिंह चैहान, राहुल गुर्जर, देवीसिंह भाटी, रामनिवास गुर्जर, प्रदीप माली, दीपक प्रजापत, देवीलाल पाल, रवि वैष्णव आदि उपस्थित थे।
राशमी के सियाना में 67वीं जिलास्तरीय विद्यालयी 17 व 19 वर्ष छात्र/छात्रा कुश्ती, जुड़ो, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में बालाजी व्यायामशाला के पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अण्डर 17 फ्री स्टाइल कुश्ती 48 किग्रा में रणवीरसिंह, 19 वर्ष 57 किग्रा में हिमांश भाण्ड, ग्रीको रोमन स्टाइल 17 वर्ष 77 किग्रा में कनिष्ठ प्रताप सिंह, अण्डर 19 वर्ष 60 किग्रा में देवेन्द्र सिंह राठौर, 19 वर्ष कुश्ती 86 किग्रा में आदित्य नामदेव, 19 वर्ष कुश्ती 79 किग्रा में अनुराग सेन प्रथम रहे वहीं अण्डर 19 जुड़ो 45 किग्रा में बालकिशन भाण्ड द्वितीय, 55 किग्रा में रोहित रेगर द्वितीय रहे। अण्डार 14 कुश्ती करतियास में 51 किग्रा में कार्तिक गुर्जर प्रथम रहे।

Don`t copy text!