Invalid slider ID or alias.

दो हजार लीटर अवैध डीजल बरामद। पीकअप के साथ दो आरोपी गिरफतार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने पीकअप वाहन में अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ ड्रमों में भरा दो हजार लीटर अवैध डीजल जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में बुधवार को थानाधिकारी बेगूं अनुपम मिश्रा पुलिस जाप्ता के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौराने बलवन्त नगर तिराहे पर एक सफेद रंग की पीकअप को रूकवाया व पीकअप में भरी सामग्री के बारे में जानकारी कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो अन्दर नीले रंग के प्लास्टीक के 8 ड्रम रखे हुए थे, जिनमें प्रत्येक ड्रम में 250 लीटर डीजल भरा हो कुल दो हजार लीटर अवैध डीजल मिला।

उक्त अवैध डीजल व पीकअप को जब्त कर आरोपी पीकअप चालक सुरताई बिछोर थाना पारसोली निवासी 27 वर्षीय गोपाल पुत्र शंकरलाल कुमावत व उसका साथी अमरगढ काछोला थाना शक्करगढ़ जिला भीलवाडा निवासी 24 वर्षीय प्रकाश पुत्र मांगीलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उक्त ड्रमो में भरा दो हजार लीटर डीजल किसी पेट्रोल पम्प से भी नहीं भरकर लाकर अवैध होना बताया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!