कपासन, मंडफिया में उप जिला अस्पताल कि प्रशासनिक स्वीकृति जारी, 24 घंटे मिलेगी इलाज की सुविधा: राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनगढ़ बावजी एवं सांवरिया जी आगमन पर मंडफिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई पूर्व में कपासन आगमन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपासन को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया था। कपासन, मंडफिया के लिए वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही अब जिले की कपासन विधानसभा क्षेत्रों के रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
गौरतलब है की चितौड़गढ़ और निंबाहेड़ा विधानसभा में पहले से जिला अस्पताल एवं बेगु में उप जिला चिकित्सालय हैं। शेष रही बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सीएचसी स्तर की चिकित्सकीय सुविधाएं ही मिल रही है जबकि कपासन विधानसभा के कपासन और मंडफिया में उप जिला अस्पताल बनने से क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय के अस्पतालों में आने की कम ही जरूरत पड़ेगी।
राज्य मंत्री ने कहा कि उप जिला अस्पताल के बन जाने से जांचों की संख्या बढ़ जाएगी। लैब टेक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ बढ़ जाएगा। पहले गंभीर जांचों के लिए जिला अस्पताल आना पड़ता था उप जिला अस्पताल बनने से चिकित्सा सेवाओं का दायरा बढ़ जाएगा। वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ की 24 घंटे सेवा मिल सकेगी। जांचों का दायरा बढ़ेगा। ज्यादा बेड होने से ज्यादा मरीज भर्ती हो सकेंगे। जिसके शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।