वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्रीराहुल भारद्वाज।
दौसा । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दौसा की ओर से मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को डाक बंगले में पूर्व मंत्री एवं दौसा विधायक मुरारी लाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए दौसा विधायक मुरारी लाल मीना ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र दौसा के सभी 210 गांवों के प्रत्येक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल देने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसी कड़ी में दिव्यांगजनों को भी सामान्य लोगों की तरह जीवन-यापन के लिए प्रथम चरण में 40 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण कर लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल से वंचित दिव्यांगजनों को अगले चरण में माह मार्च-अप्रैल 2021 तक चिन्हित कर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर उन्हें भी लाभान्वित किया जायेगा।
उन्हाेंने कहा कि शिक्षा , चिकित्सा, समाज कल्याण सहित सभी विभागों की योजनाओं से आमजन को जागरूक करके लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के शिक्षाविदों का सम्मेलन आयोजन करके जिले में शिक्षा के विकास की रणनीति बनाई। जिसके सराहनीय प्रणाम निकल के आये हैं। पूर्व में जिला शैक्षिक स्तर में सबसे निचले स्तर पर था जो वर्तमान में राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर आ गया हैं। इसके शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एवं शिक्षाविद धन्यवाद के पात्र है। हमने उच्च माध्यमिक , माध्यमिक एवं मीडिल स्तर पर श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले संस्थानों को एवं छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले छात्रों को हवाई यात्रा का भी तोहफा दिया। कोरोनो काल की वजह से इस कार्य में कुछ शिथिलता आ गई थी, जिसे अब पूरा किया जायेगा। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल में छ-एबुलेंस की विधायक कोटे स्वीकृत प्रदान की । उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को राहत पहुंचाने के लिए विधायक निधि कोष से शत प्रतिशत योगदान दिया जायेगा। मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है, इसी भावना के साथ कोरोना महामारी में लोक डाउन के दौरान जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने घर के लिए गुजरने वाले कई दिनों के भूखे-प्यासे हजारों-लाखों पैदल राहगीरों,मजदूरों महिला-पुरूषों, बच्चों को राजमार्ग स्थित पॉलोटेक्नि्क महाविद्यालय में भोजन पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई । इससे प्रेरित होकर जिले के भामाशाहों ने दौसा ,महवा हाईवे पर जगह – जगह पैदल जाने वाले राहगीरों को भोजन पानी एवं विश्राम करने की व्यवस्था की गईं । कामकाज चलते रहते है लेकिन पीड़ितों एवं जरूरतमंद को समय पर सहायता मिले यह सबसे बड़ा कार्य है।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र गुर्जर को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका जनहित में पेम्फलेट एवं पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें। एक साथ 40 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण का यह आयोजन राज्यभर में प्रेरणा का स्रोंत बनेगा। मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के माध्यम से दिव्यांगजनों का जीवन सरल बनेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र गुर्जर ने बताया कि स्थानीय विधायक निधी कोष से 28.50 लाख रूपये की 35 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण विधान सभा क्षेत्र दौसा के दिव्यांगजनों को किया गया । मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण समारोह मे पूर्व पार्षद इन्द्र कुमार मीना , घनश्याम भाण्डारेज, मानगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह मेंं नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी, उप सभापति कल्पना जैमन, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश गौतम, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा , प्रवक्ता उमा शंकर बनियाना, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित विभिन्न जगह से आये दिव्यांगजनों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.