Invalid slider ID or alias.

क्षत विक्षत मिली महिला की लाश का खुलासा। हत्या के आरोप में पति व सास सहित तीन गिरफतार।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@श्री अशोक शर्मा।

चित्तौड़गढ़। 28 अगस्त को भोपाल सागर थाना क्षेत्र में सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में मिली एक महिला की क्षत विक्षत लाश का खुलासा करते हुए भोपाल सागर थाना पुलिस ने महिला के पति, सास व देवर की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भोपाल सागर थाना क्षेत्र में सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में 28 अगस्त को एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने पर थाना पुलिस व डीएसपी कपासन ने मौके पर पहुंच महिला की पहचान के प्रयास किये। मृतका के बारे में आस पास के गांवो में पता किया तो उक्त महिला की पहचान गणेशपूरा थाना रेलमंगरा निवासी रतनी पत्नी गोपाल जटिया के रूप में हुई थी। मृतका रतनी 25 अगस्त घर से सुबह कही चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी उसके भाई रतनलाल ने अगले दिन थाना रेलमगरा में दर्ज कराई थी।
28 अगस्त को शाम को करीब 10 बजे सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने की सूचना पर मृतका के भाई व परिवार वालो ने जाकर देखा तो उक्त लाश उसकी बहिन रतनी की थी। मृतका के भाई रतनलाल ने उसके जीजा गोपाल द्वारा दूसरा नाता विवाह करने व उसकी बहिन के उसके हिस्से की आधी जमीन नाम पर नही कराने के लिये उसके पति गोपाल, सास हिरीबाई व उसके परिवार वालो द्वारा मिलकर हत्या करने का थाना भोपालसागर पर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था।
मामले में अनुसंधान के दौरान थानाधिकारी भोपालसागर कैलाशचन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर घटनास्थल पर एमओबी टीम की सहायता से साक्ष्य संकलन किये गये। मृतका के पति व ससूराल वालो की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया जाकर गहनता से अनुसन्धान कर गोपाल जटिया, हिरीबाई व पूजा से पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा किये गए अनुसन्धान व पूछताछ से पाया गया कि आरोपी गोपाल दूसरा नाता विवाह करने के लिये मृतका के पीहर पक्ष से सहमति लेना चाह रहा था, लेकिन पीहर पक्ष द्वारा आरोपी गोपाल के हिस्से की आधी जमीन मृतका रतनी के नाम पर कराने की बात कही थी। इसी कारण आरोपी गोपाल ने दूसरा नाता विवाह करने के लिये महिला रतनी को रास्ते से हटाने के लिये अपनी माता हिरीबाई व अपने भाई पूरणमल की पत्नी पूजा के साथ मिलकर 24 अगस्त को रात्रि को महिला को सुनसान स्थान पर ले जाकर गला गोटकर हत्या को अंजाम दिया।
घटना के बाद आरोपी गोपाल द्वारा अपनी माता हिरीबाई व अपने भाई की पत्नी पूजा को घर के पास छोड़कर रात में ही निम्बाहेडा चले जाना पाया गया।
आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना कबूलना व आरोप प्रमाणित होने से बुधवार को तीनों आरोपी गणेशपूरा थाना रेलमंगरा जिला राजसमन्द निवासी 34 वर्षीय गोपाल पुत्र भैरूलाल जटिया, 55 वर्षीय हिरीबाई पत्नी भैरूलाल जटिया व 30 वर्षीय पूजा पत्नी पूरणमल जटिया को गिरफतार किये जाकर अग्रिम अनुसन्धान जारी है।

Don`t copy text!