Invalid slider ID or alias.

एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवम क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। अटल भूजल योजना अन्तर्गत एवम आईएमटीआई कोटा के माध्यम से एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवम क्षमतावर्धन कार्यक्रम बुधवार को आत्मा सभागार (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) में आयोजित किया गया।
जिसके अंर्तगत चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के सभी कृषि पर्यवेक्षक एवम सहयोगी विभागों से संबंधित अधिकारियो ने कार्यक्रम में भाग लिया।
अटल भूजल से जिला नोडल अधिकारी शुभेंद्र पाल सिंह परमार ने अत्यधिक भूजल दोहन से हो रहे दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए भूजल संरक्षण एवम संचयन के उपाय बताए एवम जल सुरक्षा योजना में सभी विभागों से अपने-अपने विभागों की वार्षिक कार्य योजना एवम प्रोत्साहन राशि हेतु विभागीय कार्यों को जल सुरक्षा योजना में सम्मिलित करने का आग्रह किया।
वन विभाग से के.सी. मीणा, उप वन संरक्षक, बेगूं, चित्तौड़गढ़। भगवत सिंह जी तंवर, एनजीओ, अरावली जल एवम पर्यावरण सेवा संस्थान, ज्योति प्रकाश सिरोया, सहायक निदेशक, कृषि विभाग, विमल सिंह राजपूत, कृषि अधिकारी, उद्यान विभाग ने अटल भूजल योजना पर अपने विचार व्यक्त किए।
अटल भूजल से आई ई सी एक्सपर्ट अंकित जैन, डॉ.सत्यवीर चौहान, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट उपास्थित रहे।

Don`t copy text!