वीरधरा न्यूज़। बेंगु @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। उपखंड क्षेत्र में इस वर्ष सामान्य से आधी बरसात नहीं होने के कारण क्षेत्र में किसानों की फसल में खराबे की राजस्व गिरदावरी कर मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम बेगूं उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर को भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन दिया। बताया कि मौसम की बेरुखी से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करवरकर तुरंत प्रभाव किसानों को आपदा राहत में मुआवजा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग की। तहसील विपणन प्रमुख गौरव धाकड़ ने बताया कि मौसम की बेरुखी से किसानों की फैसले नष्ट होती जा रही है फसलों की बर्बादी को देखकर किसानों ने सदमे में आकर खून के आंसू रोने को मजबूर हो रहे हैं किंतु किसानों का दुर्भाग्य है कि राम तो रूठे जो रूठे लेकिन सरकार भी रूठ कर इतनी संवेदनहीन हो गई है कि आज तक दिन तक किसानों की सुध लेने का समय नहीं है। पूर्व में भी खरीफ 2022 में फैसले ओलावृष्टि से नष्ट हो गई थी जिनका भी मुआवजा प्रधानमंत्री फसल बीमा की योजना की राशि किसानों को 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिली है। भारतीय किसान संघ सरकार, प्रशासन से मांग करता है कि तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी करवा कर संपूर्ण प्रदेश को आपदा ग्रस्त घोषित करके किसानों को आपदा राहत में मुआवजा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए। ज्ञापन के दौरान किसानों ने कहा राजस्थान सरकार इस समस्या को प्राथमिकता में लेकर किसानों के हित में काम करते हुए तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाए।
इस मौके पर लाभचंद धाकड़, भेरूलाल धाकड़, तहसील मंत्री बाबूलाल, कैलाश, विनोद,भेरूलाल, श्रीलाल रेबारी,देवीलाल जाट, मनोज वैष्णव,ओम प्रकाश धाकड़, गोपाल लाल धाकड़,प्रकाश चंद्र धाकड़,भेरूलाल, जगदीश, प्रकाश जैविक प्रमुख आदि किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे।