वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 21 अगस्त से 19 सितंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसके तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं वोटर आईडी कार्ड में संशोधन करने हेतु फॉर्म नंबर 6,7, 8 भरकर संबंधित बीएलओ को जमा कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 9 और 10 सितंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने संबंधित बूथ पर बैठेंगे एवं कार्यवाही को संपादित करेंगे। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त से 19 सितंबर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा और 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने हेतु प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने सभी से मतदाता सूची को अद्यतन कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट सहित सभी मशीनों की जांच कर उन्हें वेयर हाउस में सुरक्षित रख दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु मोबाइल एप्प वोटर हेल्प लाईन एवं वेब पोर्टल वोटर पोर्टल (voter portal) बनाये गये है जिस पर रजिस्ट्रेशन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जो जल्द ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं, वह एडवांस फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।