बिनोता क्षेत्र मे क्रेसर से धूल मिट्टी से परेशान किसानों के ज्ञापन के बाद एसडीएम सीरवी ने गिट्टी क्रेशर संचालको की ली बेठक।
वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे से आसपास खदान क्षेत्र में चल रहे गिट्टी क्रेशर से उड़ने वाली धूल से परेशान कास्तकारो द्वारा ज्ञापन देने के बाद निम्बाहेड़ा एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया की उपस्थिति में क्रेशर संचालको एवम पीड़ित काश्तकारों की बेठक आयोजित की गई, बेठक में सहायक खनिज अभियंता दिलीप सुथार, पर्यावरण प्रदूषण विभाग के आशिष कुमार, यातायात निरीक्षक सुजानाराम चोधरी, निम्बाहेड़ा तहसीलदार दिवेंश कांत परमार सहित क्रेशर यूनियन संघ के पदाधिकारी बिनोता भगवानपुरा सहित आसपास गावो के पीड़ित ग्रामीण उपस्थित थे। एसडीएम सीरवी ने बताया कि काश्तकारों द्वारा बताया गया कि गिट्टी क्रेशरों के आसपास उड़ती धूल से खेती की फसलें खराब हो रही है पैदावार प्रभावित हो रही है, वायु प्रदूषण जो रहा है, आस पास की वनस्पति पेड़ पौधा पर धूल जमी गई है जिससे मवेशी बीमार हो रहे है काश्तकारों की समस्या सुनने के बाद एसडीएम सीरवी पुनाड़िया ने क्रेशर संचालको एवम यूनियन के अध्यक्ष राजेश काबरा एवम समस्त उपस्थित संचालको से बात की।
काश्तकारों की फसल को नुकसान नही होवे जिसके बारे के मंत्रणा की गई। एसडीएम ने क्रेशरों के आस पास मार्ग पर पानी का छिड़काव नियमित करवाने, खेती की जमीन की ओर बेरियर टिन शेट ऊची दीवार बनवाने के लिए पाबंद किया, पदाधिकारियों से क्षेत्र वासियों के लिए अस्तपाल में मूलभूत सुविधाओ की पूर्ति करने के लिए सार्वजनिक वाचनालय की स्थापना, जन सेवा के कार्य करने पर सहमति जताई।
परिवहन अधिकारी सुजानाराम चोधरी ने ओवर लोड वाहन नही चलाने माल से भरे हुवे वाहनों पर तिरपाल लगाने के लिए पाबंद किया। पर्यावरण विभाग के अधिकारी आशिष कुमार ने सभी क्रेशर संचालको को पर्यावरण प्रदूषण के नियमो की पालना करने के कहा पालन नही करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।