वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत गांव में चिकित्सा सेवा होगी मजबूत आमजन को मिलेगा लाभ।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेतावलगढ़ पाछली के भेरू सिंह जी का खेड़ा सेंहनवा के पचतौली अभयपुर के अचलपुरा सतपुड़ा के गांगाजी का खेड़ा कश्मोर के गणेशपुरा में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए है इससे स्थानीय ग्रामीणों को जरूरत को देखते हुए गांव स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिली है यह हमारे लिए खुशी की बात है अपने आस-पास, निकटतम क्षेत्रे के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए दूर दराज जाने की जरूरत नही पडेगी उप स्वास्थ्य केन्द्र बनने से ग्रामीण के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी समय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में स्वर्णीम विकास किया है। जिससे आम जन को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो सकेगी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने ग्रामीणो को हो रही समस्याओं को देखते हुए इन परिस्थतियों को बदलने का काम राज्य सरकार ने किया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परिषद लाल मीणा का आभार व्यक्त किया है।