कनेरा पुलिस ने पकड़ी अन्तर्राज्यीय चोरी की गैंग। आठ साल से फरार स्थाई वारन्टी सहीत पाँच गिरफतार। आरोपियों ने कबूली 255 चोरी की वारदातें।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कनेरा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चित्तौड़गढ़ जिले व आसपास में किसानों के कुओं की मोटरे, कुओं व सौर उर्जा प्लेटो की केबल चोरी की अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना व आठ साल से फरार स्थाई वारन्टी सहीत पाँच आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई राजस्थान व मध्यप्रदेश में 255 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। वारदातों में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिले भी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 21 जुलाई को कनेरा में मोरडिया तलाई पर जाने वाले रास्ते के पास एक साथ चार स्थानों पर कुएं की मोटर व सोलर प्लेटो की केबल चोरी हो जाने के मामले में कनेरा थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कनेरा थाना क्षेत्र में लगातार अलग-अलग गांवो से कुओ की व सौर उर्जा की केबलो की वारदाते होने से उक्त वारदातों की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद मीणा सुपरविजन में अज्ञात बदमाशान की तलाश हेतु थानाधिकारी नाथू सिंह उ.नि. के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे गठीत की गई। जिसमें जिले की साईबर सेल के कानि. रामवतार न. 555 को शामिल किया गया। थाना कनेरा की पुलिस टीम व साईबर सेल टीम ने सयुक्त रूप से अथक प्रयास कर तकनीकी डाटा प्राप्त कर वारदात करने वाले पांच आरोपियों को नामजद कर गिरफतार कराया। जिनसे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुओ पर लगी बिजली की केबलों व बिजली की मोटर तथा सौर उर्जा की केबलो की चोरी करना कबूल किया।
*तरीका वारदात :-*
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरियों की गैंग का मुख्य सरगना उदपुरा निवासी डालचन्द उर्फ डालु भील दिन के समय अलग-अलग गांवो में घुमकर सौर उर्जा की प्लेटो को दूर से देखकर आ जाता था व रात के समय पुरी गैंग को इकटटी कर एक साथ दो मोटरसाईकिलो पर केबल काटने के औजार लेकर रैंकी किये गये स्थान पर जाकर सौर उर्जा की केबले व कुएं की केबले काट कर चोरी कर लेते थे।
*टीम द्वारा किये गए प्रयास-*
घटना के बाद से ही साईबर सेल व थाने की टीम द्वारा संदिग्ध लोगो से पुछताछ की गई तकनीकी रूप से व मुखबीरी तन्त्र विकसित कर लगातार दबिश देकर व घटना कारीत करने वाले मुल्जिमो को पकड़ने के लिए जंगल में टीम के सदस्य वन विभाग के कर्मचारी बने तो कही भैसो के व्यापारी बन कर मुल्जिमो को गिरफतार कर उक्त घटना का पर्दाफाश किया गया ।
*किसानों के पत्र का खयाल रखा :-*
मुख्य सरगना डालचन्द उर्फ डालु की गिरफतारी के समय उसकी तलाशी में जेब में एक कागज मिला जिसको खोल कर देखा, तो उसमे लिखा था, केबल के पास पत्थर के नीचे 200 रूपये रखे है, उनको ले लो। लेकिन हाँ, चोरो! केबल को मोटर से एक फिट छोड़ कर काटो, जिससे हमारे वापिस नयी केबल जोड़ने में डबल रूपये नहीं लगे। इस कागज के बारे में मुख्य सरगना से पुछा तो उसने बताया कि यह कागज चोरी करते समय एक किसान ने लिखकर पहले से ही केबल के पास चिपकाया हुआ था। उन्होंने पत्थर के नीचे से 200 रूपये लेकर केबल को मोटर से एक फिट दूर से काटकर केबल चोरी की थी। यह कागज उसने जेब में रख लिया था जो जेब में ही रह गया था। इस तरह चोरी से परेशान किसानो ने यह उपाय भी अपनाया जो चोरो को भी रास आया ।
*गिरफतार आरोपी :-*
उदपुरा थाना बिजयपुर जिला चित्तौडगढ़ निवासी 25 वर्षीय डालचन्द उर्फ डालु पुत्र तारूसोला भील, 20 वर्षीय कालु लाल पुत्र अम्बा लाल भील, 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र गोकुल भील, 24 वर्षीय चम्पा लाल पुत्र भगवान लाल भील व कोसिथल थाना मण्डपिया जिला चित्तौडगढ निवासी 26 वर्षीय कमलेश पुत्र रतन बावरी।
*इन वारदातों का हुआ खुलासा :-*
01. थाना कनेरा सर्कल के गांव कनेरा में 15 वारदात, पीलखेडी में 10 वारदात, लुणखन्दा में 10 वारदात, मैलाना में 20 वारदात, सरसी में 10 वारदात, मनोहरखेडी में 8 वारदात, बांगेडाघाटा में 15 वारदात, गढवाडा में 2 वारदात, पानगढ़ में 1 वारदात, कोचवा में 4 वारदात, अनोपपुरा में 7 वारदात, गुर्जरखेडी में 4 कुओ की केबले व सौर उर्जा की केबले चुराने की वारदात की है।
02. थाना बस्सी सर्कल के गांव पालका जयसिंगपुरा, व बस्सी के आसपास करीब 15 कुओ की केबले व सौर उर्जा की केबले चुराने की वारदात की है।
03. थाना बिजयपुर सर्कल के गांव पालछा, गढवाडा, उदपुरा, कल्याणपुरा, माणकपुरा, व बिजयपुर के आस पास करीब 25 कुओ की केबले व सौर उर्जा की केबले तथा कुओ की पानी की मोटर चुराने की वारदात की है।
04. थाना सदर निम्बाहेडा सर्कल में लाफार्ज फैक्ट्री से 20 बार लोहे के प्लेटे व बिजली की केबले व सीताराम जी का खेड़ा 20 कुओ की केबले, अरनोदा 15 बाडी विनोता से 13, मेवासा से 4 कुओं की केबले चोरी करने की वारदात की है।
05. थाना शम्भुपुरा सर्कल के घटियावली व शम्भुपुरा के आसपास के गांवो से 25 कुओ की केबले तथा सौर उर्जा की केबले चोरी करने की वारदात की है।
06. थाना कोतवाली निम्बाहेडा सर्कल में गांव केली, गादौला के आस पास से 8 कुओं की केबले चोरी करने की वारदात की है।
07. मध्यप्रदेश क्षेत्र के थाना जावद सर्कल के आटा सरोदा, अठाना व जावद के आसपास कुओ की केबले तथा पानी की मोटरे तथा सौर उर्जा की केबले करीब 04 चोरी करने की वारदात की है।
उक्त चोरी के माल को खरीदने वालो के बारे में तथा मुल्जिमो से और वारदातों के बारे मे पुछताछ जारी है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम :- थानाधिकारी कनेरा नाथू सिंह, एएसआई ददु सिंह, कानि. महेन्द्र कुमार, साईबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, प्रवीण, गणपत कनेरा थाने के कानि. ओमप्रकाश, माणकराम, हेमराज, ब्रजमोहन, रामनिवास, ईश्वर लाल, रामनिवास, हरमेन्द्र सिंह व राजू राम वारदात को ट्रेस आउट कराने व आरोपियों की गिरफतारी में साईबर सेल के कानि. रामवतार व थाना कनेरा के कानि. माणकराम की महत्वपुर्ण भुमिका रही। एमएल