वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर की शोभा यात्रा का आयोजन हुआ धाकड़ समाज एवं युवा संघ द्वारा जिला स्तरीय भव्य वाहन रैली व शोभायात्रा का आयोजन समाज जनों द्वारा किया गया।
शोभायात्रा में जिले के सभी तहसीलों से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ट्रैक्टर कार एवं मोटरसाइकिल से शहीद रूपा जी की कृपा जी धाकड़ संस्थान द्वारा निर्मित छात्रावास में एकत्रित हुए युवा संघ के जिला उपाध्यक्ष दिलीप सेती ने बताया चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ शहर में मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा छात्रावास पहुंची शहर में जगह-जगह विभिन्न संगठनों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत पुष्प वर्षा अल्पाहार एवं जलपान की व्यवस्थाओं के साथ शोभा यात्रा निकाली गई समाज के माननीय नागरिकों द्वारा समाज के युवा वर्ग में आई जागरूकता के लिए वरिष्ठ जनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं आगे भी ऐसे ही आयोजन हो उसके लिए प्रोत्साहित करने की बात कही गई। कार्यक्रम छात्रावास से जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ निंबाहेड़ा प्रधान बगदीराम पूर्व प्रधान भंवरलाल सुखवाड़ा ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा की शुरुआत की। कार्यक्रम में छात्रावास के सरक्षक शंकर लाल, सचिव बाबर चंद कोषाध्यक्ष अध्यापक गोवर्धन लाल सरपंच शोभा लाल सुखवाड़ा शौकीन गजनदेवी ओंकार लाल उंखलिया ईश्वर उमेदपुरा दशरथ बडोली देवीलाल सेमलपुरा देवनारायण जयसिंहपुर गोपाल देलवास रामेश्वर भेरू सिंह जी का खेड़ा जिला परिषद सदस्य रामेश्वर सेमलपुरा पंचायत समिति सदस्य छोटू लाल महिला इकाई की जिला अध्यक्ष तारामती जिला अध्यक्ष भैरूलाल बांगड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर धाकड़ संगठन मंत्री प्रकाश टाई हेड कांस्टेबल गीता लाल बेनीपुरिया जगदीश जयसिंहपुर भेरूलाल पालका रेलवे कर्मचारी दिलीप मोतीपुरा गणेश कनेरा सुनील कोचवा पार्षद नरेश सेती छात्रसंघ जिला अध्यक्ष दशरथ सुखवाड़ा जिला महामंत्री योगेश सेती उपाध्यक्ष रामनारायण अर्जुन उमेदपुरा देवीलाल सुखवाड़ा राजू हमेपुर अशोक हसमतगंज समेत भारी संख्या में धाकड़ समाज के युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज को एकत्रित एवं शिक्षा के स्तर को छात्र और छात्राओं प्रोत्साहित करने को लेकर समाज द्वारा अन्य आयोजनों पर वक्ताओं द्वारा जोर दिया गया मंच संचालन युवा संघ प्रवक्ता दिनेश सुखवाड़ा ने किया आभार जिला अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ ने जताया।