Invalid slider ID or alias.

उदयपुर-शिक्षा में नवाचार, तकनीकी तथा विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा।

 

वीरधरा न्यूज़। उदयपुर@ श्री ललित मेनारिया।

उदयपुर।विद्या भवन गोविंदराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय में शिक्षा में नवाचार, तकनीकी तथा विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता जेनो उमेश और डॉली भसीन थे। इस चर्चा में
नीदरलैंड में समावेशी शिक्षा पर कार्य कर रहे शिक्षक ज़ेनो उमेश ने बताया कि वर्तमान में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार वाले विद्यार्थियों के लिए तकनीक किस प्रकार से सहायक हो सकती है। विद्यार्थियों के ज्ञान हस्तांतरण को सरल बनाने में विशेषज्ञ विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ काम करना (करके सीखना), प्रौद्योगिकी के उपयोग से शैक्षिक अवधारणाओं को समृद्ध करना कक्षा में पेशेवरों/विशेषज्ञों को आमंत्रित करके शैक्षिक अवधारणाओं को और अधिक यथार्थवादी बनाना , सीखने के लिए एक सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाना जैसे विषयो पर अपने विचार व्यक्त किए।
दूसरे वक्ता एसपीएच कंसल्टेंसी एंड ईसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉली भसीन ने ज्ञान को बड़े पैमाने पर नए सीखने के माहौल , इनोवेटर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म – स्मार्टएज के बारे में जानकारी प्रदान की।
आपने ऑनलाइन लर्निंग में 1 लाख से अधिक पेशेवरों, 5000 एसएमई सीईओ और 5000 से अधिक महिला उद्यमियों को हाइब्रिड मोड में उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षित करने के लिए एमएसएमई के साथ बड़े पैमाने पर काम करने के अनुभव साझा किए । आपका मुख्य कार्यक्षेत्र अनुभवात्मक और कार्यस्थल शिक्षण में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विचार पर नेतृत्व में योगदान तथा युवा और हाशिए पर रहने वाले शिक्षार्थियों को ज्ञान हस्तांतरण को सरल बनाने में ,परियोजनाओं पर छात्रों/वयस्कों के साथ काम करना, प्रौद्योगिकी के उपयोग, शैक्षिकअवधारणाओं को समृद्ध करना , उत्पाद प्रबंधक के रूप में आपने उत्पाद ओडएससी लॉन्च किया के बारे में भी जानकारी प्रदान की। आप कई अवार्ड्स विजेता भी रही है ।आपने कई प्रौद्योगिकी परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जो युवाओं और महिलाओं के लिए मार्गदर्शक रही ।
आपने कहा कि शिक्षा में ऐसे कार्य हो जो समाज के लिए उपयोगी हो। मुख्य वक्तव्य के बाद प्रश्नोत्तर सत्र में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एम पी शर्मा , गांधियन कॉलेज की प्राचार्य भगवती अहीर , विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र के सदस्य , प्रयास संस्थान से राजाराम जी , महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियो तथा अभिभावकों ने विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से चर्चा की। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ फरजाना इरफान ने किया । अतिथि परिचय और कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्या मेनारिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ संतोष उपाध्याय द्वारा दिया गया।

Don`t copy text!