वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दोषी ठहराया है। विधायक इंदिरा मीणा ने बौंली उपखंड मुख्यालय स्थित अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें मित्रपुरा तहसील व बौंली उपखंड मुख्यालय के मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। विधायक ने वार्ता के दौरान बताया कि बढ़ती महंगाई से आम जनता बेहद नाराज हैं एवं इसका नतीजा राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव व 2024 में लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम ₹380 से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दिए एवं केंद्र सरकार ₹200 घटकर जनता को बेवकूफ बना रही है। कांग्रेस ने जब अंग्रेजों की हुकूमत को खत्म करके भगा दिया तो यह नए अंग्रेज अब राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव व देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जाने वाले हैं। केंद्र एवं राज्यों में कांग्रेस की सरकार आते ही महंगाई पर नियंत्रण करेगी। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया एवं इसको आमजन के लिए विशेष बताया इसमें उन्होंने 100 यूनिट फ्री बिजली एवं अन्नपूर्णा फूड पैकेट का भी जिक्र किया।