वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय बौंली के मित्रपुरा तहसील अंतर्गत हनूतिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर जयपुर- सवाई माधोपुर सड़क मार्ग बालाजी मंदिर के पास जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात रहे यह वही विद्यालय है जिसमें कार्यरत गणित के शिक्षक पर छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगा था एवं छात्रा का शव एक कुएं में तैरता मिला था इसी विद्यालय प्रांगण में छात्रा का शव रखकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था इस दौरान पुलिस, प्रशासन व ग्रामीणों के मध्य हुए समझौते के अनुसार पूरे स्टाफ को बदल दिया गया था इसके बाद शिक्षा विभाग ने यहां मात्र चार शिक्षक की लगाए थे इससे छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य सुरक्षा रूप से नहीं हो पा रहा था। इससे आक्रोशित होकर छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ सड़क मार्ग को कांटों से रोक कर जाम लगा दिया एवं नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान दोनों और दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सूचना पाकर बौंली एवं मित्रपुरा पुलिस व कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल मीणा मौके पर पहुंचे एवं 6 शिक्षक और तुरंत लगाने के आदेश जारी किए गए। इसके बाद छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।