Invalid slider ID or alias.

चाकू के वार से तीन घायल, एक की मोत, शव रख मुआवजे कि मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

 

वीरधरा न्यूज़।बेंगु @ डेस्क।

बेगूं।क्षेत्र के रायता गांव में शुक्रवार को एक युवक द्वारा चार लोगों पर चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया, जिसमे से एक 13 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजनों एवं मुस्लिम समुदाय द्वारा मुआवजा और सरकारी नोकरी की मांग को लेकर बेगूं नगर के पुराने बस स्टैंड पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर दोपहर बाद असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा करते हुए बेगूं नगर के बाजार को बंद करवाने का प्रयास किया, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया। इस पर एक बारगी माहौल भी तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार बेगूं उपखंड क्षेत्र के रायता गांव में करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी युवक और युवती घर से भागकर साथ रहने लगे। इसी मामले में आरोपी शुभम शर्मा जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया शुक्रवार को आरोपी शुभम शर्मा युवती के घर पहुंचा और दरवाजा बंद करके चाकू से परिजनों पर हमला कर दिया। चाकू के हमले से अयूब उर्फ दिलखुश पिता रुस्तम अली उम्र 13 साल की मौत हो गई तथा रजिया उम्र 17 साल, उल्फत बानू उम्र 45 साल, दोस्त मोहम्मद उम्र 20 साल घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घटना की सूचना आग की तरह बेगूं नगर में फैल गई, इस पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग बेगूं चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। आक्रोशित लोगों ने मृतक युवक के शव को बेगूं उप जिला चिकित्सालय से बेगूं नगर के पुराने बस स्टैंड पर रखकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा, पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव, बेगूं थानाधिकारी आरपीएस प्रशिक्षु अनुपम मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजनों एवं समाज के लोग उच्चाधिकारियों को बुलाने एवं मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। इस पर एडीएम मुकेश कुमार मीणा दोपहर में बेगूं पहुंचे और परिजनों से वार्ता शुरू की। प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने बेगूं नगर के बाजार बंद करवाने का प्रयास करते हुए हंगामा शुरू किया, तो व्यापारियों ने इसका विरोध किया, जिससे एक बारगी माहौल भी गर्मा गया। इस पर उच्चाधिकारियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। इधर प्रशासन एवं परिजनों के बीच चली लंबी वार्ता के बाद पीड़ित परिवार को 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर को भिजवाने पर सहमति बनी। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। इसके पश्चात मृतक दिलखुश के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Don`t copy text!